top header advertisement
Home - उज्जैन << बालगृह की खिड़की तोड़कर तीन बच्चे भागे

बालगृह की खिड़की तोड़कर तीन बच्चे भागे


उज्जैन नागझिरी स्थित बालगृह से तीन बच्चे भागे। एकबच्चा मुम्बई का और दो बच्चे राजस्थान के रहने वाले थे। तीनो बच्चें कमरे की ग्रिल तोड़कर भागे है। नागझिरी पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

लालपुर स्थित बालगृह से शुक्रवार शाम को तीन बच्चे खिड़की तोड़कर फरार हो गए। तीनों बच्चों में से एक मुम्बई निवासी था जो की अपना घर छोड़कर भागा था जो की उज्जैन जीआरपी के माध्यम से CWC पंहुचा था , वहीं दो बच्चे राजस्थान के बताए जा रहे है जो की शाजापुर CWC के माध्यम से उज्जैन बालगृह पहुंचे थे। जानकारी मिली की राजस्थान निवासी फरार दोनों बच्चे सोमवार को ही बालगृह पहुंचे थे। तीनो एक साथ बालगृह के कमरे की खिड़की तोड़कर फरार हुए है।

Leave a reply