top header advertisement
Home - उज्जैन << 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर के मध्य मनाया जायेगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा

21 नवम्बर से 4 दिसम्बर के मध्य मनाया जायेगा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा


उज्जैन 24 नवम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरूषों की भागीदारी बढ़ाये जाने के लिये शासन के निर्देशानुसार 21 नवंबर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी (वेसेक्टॉमी) पखवाड़ा मनाया जायेगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी ऑपरेशन हो। पुरूषों की सहभागिता के बिना परिवार नियोजन कार्यक्रम को वांछित सफलता नहीं मिल सकती। पुरूषों को परिवार नियोजन अपनाने के लिए समझाना होगा। उन्हें भ्रांति दूर करने के लिए जानकारी देनी होगी कि पुरूष नसबंदी से पुरूषत्व में हानि नही होती।
पखवाड़े के दौरान सामाजिक जागरूकता की गतिविधियां सम्पादित की जायेंगी, मैदानी कार्यकर्ताओं के माध्यम से निरन्तर लक्षित परिवार से संपर्क कर पुरूष नसबंदी हेतु योग्य हितग्राहियों को प्रेरित करने का कार्य व इच्छुक दंपत्तियों का चिन्हांकन किया जायेगा। पुरूष नसबंदी ऑपरेशन में 10 से 15 मिनिट का समय लगता है, भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है, ऑपरेशन में चीरा व टांका नहीं लगाया जाता है, यह एक सरल एवं सुरक्षित तकनीक द्वारा किया जाता है।

Leave a reply