top header advertisement
Home - उज्जैन << पटनी बाजार में हिंगोट चलते 7 युवकों को पकड़ा

पटनी बाजार में हिंगोट चलते 7 युवकों को पकड़ा


महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात देव उठनी एकादशी के साथ छोटी दीपावली का पर्व था जिसके चलते शहर में आतिशबाजी की जा रही थी। रात 12 बजे के लगभग पटनी बाजार क्षेत्र में आतिशबाजी हो रही थी जिसमें कुछ युवको द्वारा प्रतिबंध हिंगोट चलाए जा रहे थे। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने हिंगोट चला रहे युवकों की धरपकड़ करते हुए सात युवकों को हिरासत में लिया। पांच युवक बहादुरगंज के रहने वाले हैं वहीं एक युवक लखेरवाड़ी क्षेत्र का निवासी है। सभी के खिलाफ धारा 151 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। हिरासत में आए युवकों से हिंगोट और पटाखे भी जप्त किए गए हैं।पूरी कार्यवाही में पुलिस के सबसे मुस्तैद अधिकारी चंद्रभान सिंह सहित पूरी टीम की भूमिका सराहनीय  रही वही कुछ दिन पहले से ये  पूरी टीम क्षेत्र में हिंगोट न चलाने को लेकर लोगो को जागरूक कर रहे है कल  हरिहर मिलन है जिसमे सुरक्षा व्यवस्था में इनकी भूमिका अहम रहेगी 

Leave a reply