महाकाल लोक के बाद उज्जैन में डेस्टिनेशन वेडिंग की मांग बड़ी
महाकाल लोक के बाद उज्जैन में डेस्टिनेशन वेडिंग की मांग बड़ी है धार्मिक नगरी उज्जैन में अब पर्यटन की दृष्टि से बहुत ज्यादा लोग आने लगे है,उज्जैन की और देश भर के लोग आरहे है महाकाल लोक के बाद यहां दूसरे शहर से आकर शादी करने का ट्रेंड बढ़ा है। सालभर में 150 से ज्यादा ऐसी शादियां हुई हैं। पहले यह संख्या 100 से कम ही रहती थी। वजह है- यहां मेहंदी से लेकर, होटल, कैटरर्स और अन्य व्यवस्थाएं बड़े शहरों के मुकाबले 30 से 40 फीसदी सस्ती हैं।ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, फोटोग्राफर और बैंड सब सस्ता मिल जाता है उज्जैन में
सभी जगह से लोग उज्जैन आ रहे हैं और बहुत अच्छा यहां पर स्कोप हुआ है और महाकाल लोक के बाद से यहां पर बहुत ज्यादा ग्रोथ बड़ी है और 40 कम खर्चे में आपका यहां पर कार्यक्रम बहुत ही अच्छी तरीके से हो जाता है होटल मैनेजमेंट और इवेंट से जुड़े लोग कहते है की बहुत लोग यहां पर खुश होकर जाते हैं और बहुत ही आनंद लेकर जाते हैं उज्जैन में डेस्टिनेशन के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र, उदयपुर, जयपुर या माउंट आबू यहां जितनी भी जगह से कम खर्चे में जो फैसिलिटी उज्जैन में मिल रही है उसको ज्यादा देखते हुए यहां पर बहुत सारे लोग आ रहे हैं और अरेंजमेंट में जैसे हल्दी हो गया मेहंदी हो गया संगीत का हो या रिसेप्शन हो गया फूड पूरा होटल का रहता है और सारी चीज यहाँ फैसेलिटीज पूरा कंप्लीट करके देते हैं आजकल शादी में एंट्री का ट्रेंड है जो बहुत ज्यादा चलता है और जितनी भी अलग-अलग एंट्री होती है और वेलकम ड्रिंक वगैरह है कपल्स के लिए कुछ अलग से स्पेशल पहले से यहां पर आप फोटोशूट वगैरा भी होता है यहां पर मंदिर के आसपास जो महाकाल लोक पर जितने भी फोटोग्राफ्स कपल्स के होते है उसके बाद होटल के अंदर प्रवेश और लेडीज संगीत से लेकर विदाई तक एक दम भव्यता के साथ होता है
उज्जैन के इवेंट मैनेजर बताते है की महाकाल लोक होने के बाद जो सुविधा बाहर मिलती थी वही सुविधा आज की तारीख में उज्जैन में उपलब्ध है और बहुत वाजिब रेट में उज्जैन में आज शादियां हो रही है उसमें 50 प्रतिशत उज्जैन की पापुलेशन है 50 प्रतिशत डेस्टिनेशन वेडिंग हो रही है, साथ ही मालवा की मिठास की बात ही अलग है यहां पर आज हर क्षेत्र से लोग शादी के लिए आ रहे हैं ऐसा नहीं है कि केवल एमपी के लोग ही नहीं पुरे भारत से लोग आरहे है हर चीज में हर क्षेत्र में ग्रोथ हो रही है खाना और रहना और लॉजिस्टिक एवं आपका इसमें इवेंट भी जोड़ लीजिए कम से कम अपने समझ सकते हैं कि सही यहां मिलेगा वह भी कम रेट में उससे भी बेहतर रेट में मिलेगी वह बहुत अच्छा रहता है और हर जगह सब आ रहे हैं और यहां वहां हो यहां के पैकेज में काफी अंतर है और यहां पर जो इवेंट है यहां का इवेंट बहुत ज्यादा अच्छा है वहां के मुकाबले क्योंकि बाकी जगह का बहुत कॉस्टली पड़ता है और यहां पर बिजनेस में भी बढ़ोतरी हुई है महाकाल लोक बनने से
महाराष्ट्र से शादी में आई एक ग्रहणी का कहना है की बाहर के के मुकाबले में बहुत कम है यहां पर पैकेज मतलब 30 लाख के पैकेज में दो दिन का इवेंट बहुत अच्छा मैनेज हुआ है काफी अच्छा टेस्ट वगैरह होटल का मैनेजमेंट बहुत अच्छा है मेरी शादी के समय पुणे में शादी पैकेज कही इससे काफी ज्यादा था 2 दिन का इवेंट हुआ 90 लाख में यहाँ हर चीज में सस्ता है बढ़िया है
महाराष्ट्र से उज्जैन शादी में आये नीलेश का कहना है की वह और यहाँ बहुत ज्यादा अंतर है रेट वाइस भी देखें तो वहां पर 50 लाख हो जाता है इसके अलावा सर्विस बहुत अच्छी है यहाँ पर होटल इंडस्ट्रीज बहुत अच्छी है और उज्जैन में जल्द होटल रेडिशन और ताज भी आने वाले है
उज्जैन के कलेक्टर का कहना है की महाकाल लोक के बाद उज्जैन की ग्रोथ बहुत ज्यादा बड़ी है और यहां के विकास ने लोगो को खिंचा है हर साल लाखो भक्त भी महाकाल आते है