top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रत्याशी के कार्यकर्ता 2 दिसंबर की रात तक स्ट्रांग रूम की निगरानी करेंगे

प्रत्याशी के कार्यकर्ता 2 दिसंबर की रात तक स्ट्रांग रूम की निगरानी करेंगे


उज्जैन के इंजीनिरिंग कॉलेज में सातों विधानसभा सीट उज्जैन उत्तर,दक्षिण,नागदा,महिदपुर, तराना, घट्टिया,बड़नगर की सभी मतदान केन्द्रो के 52 प्रत्याशियों का भविष्य कैद हो गया है। बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस और बीएसपी के कार्यकर्ता ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए दिन रात स्ट्रांग के पास बने एक कमरे में निगरानी कर रहे है। दोनों दलों के करीब 8 कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर गलियारे में रोज रात को दिन रात वही रहकर मशीनों सीसीटीवी के माध्यम से ईवीएम में छेड़छाड़ के डर से 18 नव. से वही रह रहे है। सातों विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए कांग्रेस विधानसभा वार सात प्रतिनिधियों की परमिशन जिला निर्वाचन कार्यालय से ले रही हैं। नागदा-खाचरौद के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर,रामलाल मालवीय, महेश परमार,माया त्रिवेदी,चेतन यादव सहित अन्य कांग्रेसी प्रत्याशी और घट्टिया के बीएसपी प्रत्याशी के कार्यकर्ता 2 दिसंबर की रात तक स्ट्रांग रूम की निगरानी करेंगे।

Leave a reply