3 दिसंबर को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाली मतगणना की तैयारियों का दौर जारी
3 दिसंबर को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाली मतगणना की तैयारियों का दौर जारी है। जिले की सभी सातों विधानसभाओं के लिए विधानसभा वार एक-एक मतगणना कक्ष में 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। यहां मतों की गणना के बाद प्रत्येक चक्र यानी राउंड के बाद रुझान का अनाउंसमेंट होगा। उज्जैन उत्तर विधानसभा के फाइनल परिणाम 19 राउंड के बाद व उज्जैन दक्षिण विधानसभा के 21 राउंड के बाद आएंगे।
इसी तरह नागदा-खाचरौद व घट्टिया के 20-20 राउंड में और महिदपुर के 19 तथा तराना व बड़नगर विधानसभा के फाइनल परिणाम 17-17 राउंड में आएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात हैं। विधानसभा के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों द्वारा भी स्ट्रांग रूम स्थल पर उपस्थित रहकर 24 घंटे एलईडी टीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है।