वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने कराया स्ट्राइक बैलेट मतदान
दो दिवसीय स्ट्राइक बैलेट मतदान पूरे भारतीय रेलवे मे करवाया गया। रतलाम मंडल के सभी मुख्यालय और स्टेशन पर मंडल मंत्री अभिलाष नागर और मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरि के नेतृत्व में लगभग 98 प्रतिशत कर्मचारियों द्वारा ओपीएस लागू नहीं करने की दशा में स्ट्राइक बैलेट पर हस्ताक्षर कर हड़ताल पर जाने के संकेत दिए गए।
उज्जैन शाखा सचिव एसके नागर और अध्यक्ष नरेंद्र सहगल ने बताया तीसरे दिन भी मतदान कराया। इससे कि ओपीएस के लिए मतदान प्रतिशत बढ़कर 98 प्रतिशत हो गया। इससे सभी कर्मचारियों में एनपीएस के प्रति अपनी नाराजगी उजागर हो गई है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से पुरानी पेंशन स्कीम को समाप्त करके एनपीएस लागू की थी, जो कि एक नान-गारंटीड बाजार पर आधारित कंट्रीब्यूट्री पेंशन स्कीम है।
सामाजिक सुरक्षा के नाम पर मिलने वाली पेंशन से वंचित सभी केंद्रीय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि एनपीएस को समाप्त करके पुनः ओपीएस को बहाल किया जाए। इस मतदान द्वारा ओपीएस लागू नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की योजना बनाई जा रही है।