चर्म रोग विशेषज्ञों का राज्य स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 25 व 26 नवंबर को
मप्र की चर्म रोग विशेषज्ञों की संस्था आईएडीवीएल (इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट) की राज्य स्तरीय शाखा का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 25 व 26 नवंबर को होटल अंजुश्री में होगा। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. जूजर हुसैन ने बताया कि सम्मेलन के प्रभारी संयोजक डॉ. एनके त्रिवेदी हैं। सम्मेलन का शुभारंभ सुबह 9 बजे से होगा।
चर्म रोग एवं उससे जुड़ी बीमारियों एवं इलाज की नई पद्धतियों के बारे में संगोष्ठी होगी। सम्मेलन में अलीगढ़ के डॉ. राजीव शर्मा, वडोदरा के डॉ. मारफतीया, चेन्नई के दिनेश देवराज, एम्स दिल्ली के सुमेश गुप्ता के सहित देश के कई विशेषज्ञ आएंगे। स्थानीय विशेषज्ञों में डॉ. कात्यायन मिश्र, शिवांक श्रीवास्तव, उज्जवल सिंह, प्रतीक तिवारी सहित 300 डॉक्टर शामिल रहेंगे।