उज्जैन टेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया
उज्जैन टेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में व्यापारी परिवार के बच्चों को सम्मानित भी किया गया। एसोसिएशन के सचिव समीर उल्हक और कोषाध्यक्ष फिरोज मंसूरी ने बताया कि अध्यक्षता योगेश गोयल ने की। मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट हाउस एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजेश हार्डिया मौजूद थे। हार्डिया ने सभी व्यापारी साथियों से अच्छी क्वालिटी और समय पर काम करने का मार्गदर्शन दिया। व्यापारी साथी विकास चावड़ा का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि नागदा टेंट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेंद्रसिंह सोलंकी, अशोक मामा, संतोष नागवाड़े, अभय जैन, देवेंद्र पंडित आदि ने सहभागिता की। जुल्फेज जाफरी ने बताया खंडवा में आयोजित फेडरेशन की त्रैमासिक कार्यक्रम में उज्जैन संभाग से पहली बार सबसे अधिक संख्या में उज्जैन संभाग से व्यापारी शामिल हुए। उन व्यापारी बंधुओं को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसमें उज्जैन टेंट एसो. के विनोद जायसवाल, प्रभा शंकर, इरफान मंसूरी, मुबहिद मंसूरी, हर्ष राठौर, अब्दुल इरफान, जाहिद कुरैशी आदि शामिल है।