शादी में गए दम्पत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी
उज्जैन के उन्हेल तहसील के ग्राम सिमरोल निवासी बालू चौहान पत्नी तेजू बाई के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने दम्पत्ति को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बालू चौहान की मोके पर ही मौत हो गई। वंही तेजुबाई को गंभीर हालत में उज्जैन रेफर किया गया है। दरअसल बालू चौहान अपने रिश्तेदार ग्राम सरवना के मोहन पडीहार के लड़के की शादी में आए थे दोनों पति-पत्नी बाइक पर सवार थे तभी बरखेड़ा मॉडन और सरवना के बीच एक्सीडेंट में बालू चौहान की मौत हो गई।