जिला स्तरीय उडनदस्ता के द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया जा रहा आकस्मिक निरीक्षण
उज्जैन 23 नवम्बर। जिले में रबी फसल के बुवाई का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है और
किसानों के द्वारा गेहुँ फसल में सिंचाई का कार्य भी चल रहा है। जिले में कृषकों को उच्च
गुणवत्ता का कृषि आदान (उर्वरक/ बीज/ पौध संरक्षण औषधियां) गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित दर
पर प्राप्त हो इस हेतु जिला स्तर से उडनदस्ता का गठन किया गया है। श्री कमलेश कुमार राठौर
कार्यालयीन सहायक संचालक कृषि को दल प्रभारी एवं संबंधित अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं
संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।