मतगणना स्थल पर ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिये भोजन इत्यादि की व्यवस्था के सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी बनाये गये
उज्जैन 22 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत मतगणना स्थल शासकीय
इंजीनियरिंग कॉलेज में ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों एवं सहयोगी स्टाफ के लिये
भोजन/स्वल्पाहार/पेयजल इत्यादि की व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिये विधानसभा
क्षेत्रवार नोडल अधिकारी बनाये जाकर इनके सहयोगी कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
उक्त नोडल अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी 2 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से मतगणना
कार्य समाप्ति तक के लिये लगाई गई है। इसके तहत प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी के लिये क्षेत्रीय
प्रबंधक एमपीएससीएससी श्री डीएस कटारे (9893261955), खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंतदत्त शर्मा
(7000534118) और श्री सुभाष खेड़ेकर (9993591706) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके
सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।