आयुष चिकित्सकों ने दीपावली मिलन समारोह मनाया
उज्जैन। आयुष चिकित्सकों का दीपावली मिलन समारोह होटल स्वस्तिक बड़नगर में आयोजित हुआ। इस अवसर एक मीटिंग भी रखी गई जिसमें सभी ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेंद्र जी परमार (एसडीओपी) ने की। श्री सीमुकेश पंड्या (पूर्व विधायक), डॉ. राजेंद्र गुप्ता, डॉ. एसएन पुरोहित के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। संचालन डॉ. आशीष तिवारी, करण पंड्या ने किया। आभार डॉ. प्रवीण पंड्या ने माना। स्वागत भाषण में अमित पटेल ने कहां सेवा सभी का मूल उद्देश्य होना चाहिए। इसी लक्ष्य को लेकर अपने-अपने दायित्वों को निभाए। कार्यक्रम में बड़नगर व आसपास के करीब 50 डॉक्टरों ने भाग लिया। डॉ. आरसी यादव, डॉ. बलराम आर्य, डॉ. डीके विश्वास, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. महेश यादव, डॉ. मदन सीरवी, डॉ. अभिषेक कासलीवाल, डॉ. बीएल भायल, डॉ. विजय सिंह भाटी, डॉ. वैशाली भाटी, डॉ. प्रवीण आर्य, डॉ. डॉ. महेश डोडिया, दीपांशु गुप्ता, डॉ. भूपेन मुकाती, डॉ. प्रमेश सोनी, डॉ. अजय त्रिवेदी, डॉ. आकाश महेश्वरी, डॉ. दीपिका निंबोले, डॉ. जगदीश सोलंकी, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. नरेंद्र नायक, वीरेंद्र चंद्रवंशी, पराग, अमित दुबे आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। यह जानकारी डॉ. प्रवीण पंड्या ने दी।