top header advertisement
Home - उज्जैन << कन्हैया रूप में सजे श्री अंगारेश्वर महादेव को लगाया महाअन्नकूट

कन्हैया रूप में सजे श्री अंगारेश्वर महादेव को लगाया महाअन्नकूट


उज्जैन। प्रसिद्ध अंगारेश्वर महादेव मंदिर में आवला नवमी पर्व पर मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित मनीष उपाध्याय, रोहित उपाध्याय ने बताया कि दोपहर तक भातपूजा का सिलसिला चला। इसके पश्चात भगवान का पंचामृत अभिषेक-पूजन कर कन्हैया रूप में शृंगार किया गया। अन्नकूट की झांकी सजाई। 56 तरह के फल, मिठाई आदि पकवानों का भोग लगाया गया व शाम को ढोल-नगाड़ों से महाआरती की गई। शाम से रात तक श्री अंगारेश्वर महादेव को लगे अन्नकूट दर्शन के लिए हजारों लोग उमड़े। 

Leave a reply