महापौर मुकेश टटवाल ने कहा की 2.5 फीट की गैलरी को नहीं तोड़ा जायेंगा
उज्जैन- नगर निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। प्रभावितों के मकान की गैलरी तोड़ने को लेकर महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि 2.5 फीट तक की गैलरी को नहीं तोड़ा जाएगा। 2.5 फीट से अधिक गैलरी बनी हैं तो मेरा अनुरोध हैं कि मकान मालिक स्वयं तोड़ लें। 2.5 फीट तक की गैलरी नहीं तोड़ी जायेंगी।