आदिवासी विकास विभाग अन्तर्गत संचालित विशेष संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित होना संभावित
उज्जैन 23 नवम्बर। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास उज्जैन संभाग उज्जैन के निर्देशानुसार आदिवासी विकास विभाग अन्तर्गत संचालित विशिष्ट संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6टी और 9वी में प्रवेश परीक्षा आगामी 28 जनवरी को आयोजित की जाना संभावित है। उक्त परीक्षा में कक्षा 5वी एवं 8वी में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी आवेदन करने हेतु पात्र हैं। आवेदक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर/मोबाइल पर विभागीय वेब साइट www.tribal.mp.gov.in के द्वारा आवेदन आगामी 23 दिसम्बर तक ऑनलाइन कर सकते हैं।