कलेक्टर ने अनुपस्थित रहने के कारण सहायक अध्यापक श्री शिन्दे से कारण लिखित में पूछा
उज्जैन 23 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने शासकीय उमावि उन्हेल के सहायक अध्यापक श्री अमित शिन्दे को मतदान के एक दिवस पूर्व निर्धारित स्थल शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के रूप में नियुक्ति आदेश दिया गया था और 16 नवम्बर को प्रात: 7 बजे उपस्थित नहीं होने के कारण लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत प्रत्युत्तर तत्काल लिखित में समक्ष में उपस्थित होकर देने के निर्देश दिये हैं। जवाब प्रस्तुत न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी, जिसका उत्तरदायी स्वयं सहायक अध्यापक श्री अमित शिन्दे का होगा। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं।