नमकीन की फैक्ट्री में भीषण आग
बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे शंकरपुर-सुरजनवासा मार्ग पर किसान फ़ूड इंडस्ट्रीज की नमकीन और चिप्स बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। आग के कारण फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है। आग पर काबू करने पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने फैक्ट्री का शेड तोड़कर बमुश्किल आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझती उससे पहले लाखों रुपए का नुकसान हो चूका था। दमकल कर्मी अंकित राजपूत ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि दो किमी दूर से आग का धुंवा दिख रहा था। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत की। फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि करीब आग से करीब 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।