दसवीं का छात्र मां के दुपट्टे से फंदे पर लटका मिला, मोबाइल की डिटेल निकलवाई जा रही
16 वर्षीय प्रियांशु पिता राजेंद्र यादव नागझिरी थाना क्षेत्र की डिवाइन सिटी कॉलोनी में मां के साथ रहता था और पुलिस ऑफिसर मैस के समीप स्थित निजी स्कूल का छात्र था। प्रियांशु ने मां के दुपट्टे से फंदा लगाया। सूचना मिलने पर नागझिरी पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची व शव को अस्पताल भिजवाया।
छात्र की आत्महत्या के मामले में नागझिरी पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने बताया कि आत्महत्या के मामले में फिलहाल स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है। छात्र मां प्रीति यादव के साथ रहता था, जो एमआर है व घटना के समय काम पर गई थी। महिला का पति से तीन साल पूर्व तलाक हो चुका है। पति सांवेर की एक होटल में मैनेजर है।