top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यावरण डेटा मॉनीटरिंग बॉक्स का इंडियन पेटेंट करवाने में सफलता

पर्यावरण डेटा मॉनीटरिंग बॉक्स का इंडियन पेटेंट करवाने में सफलता


स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विक्रम विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. विष्णुकुमार सक्सेना ने कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में शोध करने के बाद पोर्टेबल पर्यावरण डेटा मॉनीटरिंग बॉक्स का इंडियन पेटेंट करवाने में सफलता प्राप्त की है। डॉ. सक्सेना ने यह तीसरा इंडियन पेटेंट प्राप्त किया है। इसके पहले हॉस्पिटल एनवायर्नमेंट मॉनीटरिंग रोबोटिक डिवाइस, डुआल एक्सेस क्लाउड कंट्रोल डिवाइस पर उनके दो पेटेंट हुए थे।

डॉ. सक्सेना ने यह रिसर्च बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा, झारखंड के प्रो. शशांक पुष्कर के साथ मिलकर तैयार किया है। कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय, कुलसचिव प्रज्वल खरे, कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा, निदेशक प्रो. संदीपकुमार तिवारी ने डॉ. सक्सेना की इसे उपलब्धि बताया।

Leave a reply