टोन टोटके से निमोनिया ठीक करने के लिए गर्म लोहे की रॉड से जलाया,डेढ़ माह के बच्चे के साथ क्रूरता, रॉड से जलाया
उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के किशन खेड़ी में रहने वाले मजदुर सोनू और मधु का डेढ़ माह का बेटा अजित को जन्म से ही निमोनिया था। कई जगह इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हुआ। बुधवार शाम को बच्चे के शरीर पर जलने के निशान के साथ गंभीर अवस्था में उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल बच्चों को निमोनिया है और ऑक्सीजन लगा हुआ है। बच्चे की माँ ने किसी भी तरह के अंधविश्वास टोन टोटके की बात से मना कर दिया है। लेकिन बच्चे के शरीर पर जख्म देख लग रहा है कि निमोनिया ठीक करने के लिए जादू टोने का किया गया है। बच्चे का चिकित्सकों से इलाज करवाने की बजाए उसे गर्म सरिए से दाग दिया गया। उसके शरीर पर क्रॉस का निशान बन गया है। इससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई।बच्चे की माँ ने कहा कि घर में खेल रहे बच्चों ने मासूम को जला दिया था। ये उसी के निशान है।पीआईसीयू के चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे के शरीर पर निशान को देखकर लग रहा है कि उसे गर्म सरिए से दागा गया है। सर्दी-खांसी के साथ में बुखार भी आ रहा है। वह मां का दूध भी नहीं पी पा रहा है। उसे इंफेक्शन का खतरा भी बना हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। माता-पिता ने अस्पताल स्टाफ को बताया कि दूसरे बच्चे ने हमारे बच्चे को जला दिया है। इसमें अब पुलिस जांच कर वास्तविकता पता लगाएगी।