महापौर ने कहा- सुरक्षा के लिए हाईटेंशन लाइन पर केबल लगाएंगे
केडी गेट से इमली तिराहा तक चौड़ीकरण के प्रभावितों की गैलरी तोडऩे को लेकर महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि ढाई फीट तक की गैलरी को नही तोड़ा जाएगा। ढाई फीट से अधिक गैलरी बनी है तो मेरा अनुरोध है कि मकान मालिक स्वंय गैलरी तोड़ ले। वहीं हाईटेंशन लाइन के पोल पर नगर निगम द्वारा करीब सवा करोड़ रूपए की अतिरिक्त लागत से केबल लगाई जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानी नही हो।
नगर निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहे तक किए गए चौड़ीकरण कार्य के दौरान नगर निगम अधिकारियों और रहवासियों के बीच विवाद की स्थिति बनी है। मंगलवार को निगम के अधिकारी एक बार फिर बिजली के पोल लगाने के लिए रहवासियों की गैलरी तोडऩे पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने विरोध किया तो विवाद की स्थिति बन गई थी। सूचना के बाद मौके पर भाजपा और कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए थे। नेताओं के बीच भी विवाद होने से पुलिस ने दोनो पक्षों को अलग किया था। हालांकि दो घंटे चले हंगामे के बाद अधिकारी वहां से लौट गए थे।
ढाई फीट की गैलरी नही तोड़ेगें-
मंगलवार को हुए घटनाक्रम के बाद बुधवार को महापौर निवास पर बैठक हुई। बैठक के बाद महापौर मुकेश टटवाल ने बताया बैठक में निर्णय लिया कि केडी गेट से इमली तिराहे तक के चौड़ीकरण वाले इस मार्ग के मकानों पर ढाई फीट तक की गैलरी को नही तोड़ा जाएगा। इससे अधिक गैलरी बना रखी है वे सभी मकान मालिक स्वेच्छा से अपनी गैलरी तोड़ ले। ढाई फीट का हमारा निर्धारित सीमांकन है जहां से हमने चौड़ीकरण किया। साथ ही पोल से बिजली के हाईटेंशन लाइन के कारण किसी की जनहानि नही हो इसके लिए सुरक्षा के लिए केबल डालेगें। केबल लगाने का वित्तीय भार करीब सवा करोड़ रूपए का खर्च नगर निगम वहन करेगा।