top header advertisement
Home - उज्जैन << मतगणना के प्रत्येक कक्ष में 14 टेबल रहेगी

मतगणना के प्रत्येक कक्ष में 14 टेबल रहेगी


एक विधानसभा के लिये एक मतगणना कक्ष निर्धारित किया गया है। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल रहेगी। एक टेबल पर तीन व्यक्ति होंगे, जिनमें एक गणना सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर होगा। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी टेबल के लिये मतगणना प्रक्रिया की परिशुद्धता के लिये जिम्मेदार होंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी टेबल पर ईवीएम द्वारा प्रदर्शित प्रत्येक दौर में गणना किये जा रहे मतों का ब्यौरा दर्ज करेंगे। मतगणना का कार्य निरन्तर चलता रहेगा। एक चक्र की गणना पूर्ण होने के उपरांत ही अगले चरण के लिये ईवीएम गणना हेतु गणना कक्ष में लाई जायेगी। सम्पूर्ण गणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी। सम्पूर्ण गणना प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता अवलोकन कर सकेंगे।

Leave a reply