मतगणना के पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी
मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। ईवीएम की वास्तविक मतगणना के पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी। इसके बाद ईवीएम की वास्तविक मतगणना प्रारम्भ होगी। जिले में पोस्टल बैलेट के माध्यम से 9988 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसमें 7813 मतदानकर्मी एवं 1722 होम वोटर (80+ एवं दिव्यांगजन) तथा अन्य जिले के 453 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया था, जिनकी गणना वास्तविक मतगणना के पहले की जायेगी। नागदा-खाचरौद में पोस्टल बैलेट के माध्यम से 1031, महिदपुर में 638, तराना में 1489, घट्टिया में 702, उज्जैन उत्तर में 1717, उज्जैन दक्षिण में 3608 तथा बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में 803 मतदाताओं ने अपना मतदान किया है। मतगणना परिणामों का चक्रवार उद्घोषणा की जायेगी।