हरिहर मिलन पर कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
उज्जैन 22 नवम्बर। एडीएम श्री अनुकूल जैन ने शनिवार 25 नवम्बर को हरिहर मिलन पर कानून व्यवस्था एवं तत्सम्बन्धी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उल्लेखनीय है कि 25 नवम्बर शनिवार को रात्रि 11 बजे श्री हरिहर मिलन हेतु भगवान महाकालेश्वर की सवारी का प्रस्थान मन्दिर से गुदरी चौराहा, पटनी बाजार और गोपाल मन्दिर पूजन के पश्चात इसी मार्ग से वापस मन्दिर आगमन होगा।
आदेश के तहत सभा मण्डप में एसडीएम उज्जैन श्री एलएन गर्ग और अपर तहसीलदार श्री राधेश्याम पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई है। महाकाल मन्दिर से महाकाल घाटी तक डिप्टी कलेक्टर श्री अजय हिंगे और नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे, महाकाल घाटी से गुदरी चौराहे तक नायब तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण श्री सुभाष सुनेरे व सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एमपी मोंगरे की ड्यूटी लगाई गई है। गुदरी चौराहे से पटनी बाजार तक डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरिता लाल व नायब तहसीलदार उज्जैन नगर श्री मोहम्मद इरशाद की ड्यूटी लगाई गई है। पटनी बाजार से गोपाल मन्दिर तक एसडीएम कोठी महल श्री मोहम्मद सिराज और तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण सुश्री अर्चना गुप्ता, गोपाल मन्दिर फिक्स पाइंट पर प्रभारी तहसीलदार श्रीमती रूपाली जैन और नायब तहसीलदार श्री अनिल मोरे की ड्यूटी लगाई गई है।