top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मास में भगवान महाकालेश्वर की चौथी सवारी हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई

कार्तिक मास में भगवान महाकालेश्वर की चौथी सवारी हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई


उज्जैन 22 नवम्बर। एडीएम श्री अनुकूल जैन ने कार्तिक-अग्रहायन महीने में आगामी 11 दिसम्बर को शाम 4 बजे से निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी (चौथी सवारी) के दौरान कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं तत्सम्बन्धी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
आदेश के तहत सभा मण्डप में एसडीएम उज्जैन श्री एलएन गर्ग और अपर तहसीलदार श्री राधेश्याम पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई है। महाकाल मन्दिर से गुदरी चौराहा तक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एमपी मोंगरे की ड्यूटी लगाई गई है। गुदरी चौराहे से रामानुजकोट तक नायब तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण श्री सुभाष सुनेरे की ड्यूटी लगाई गई है। रामघाट फिक्स पाइंट पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरिता लाल की ड्यूटी लगाई गई है। रामानुज कोट से कार्तिक चौक खाती मन्दिर तक तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण सुश्री अर्चना गुप्ता, खाती मन्दिर से सत्यनारायण मन्दिर ढाबा रोड तक नायब तहसीलदार श्री अनिल मोरे, टंकी चौराहे से मिर्जा नईम बेग तेलीवाड़ा चौराहा तक नायब तहसीलदार उज्जैन नगर श्री मोहम्मद इरशाद, तेलीवाड़ा चौराहे से कंठाल, सतीगेट, सराफा, छत्रीचौक तक एसडीएम कोठी महल श्री मोहम्मद सिराज, गोपाल मन्दिर फिक्स पाइंट पर प्रभारी तहसीलदार श्रीमती रूपाली जैन, गोपाल मन्दिर से पटनी बाजार और गुदरी चौराहे तक प्रभारी तहसीलदार कोठी महल कु.शैफाली जैन, गुदरी चौराहे से श्री महाकालेश्वर मन्दिर तक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एमपी मोंगरे की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a reply