मतगणना स्थल पर ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिये भोजन इत्यादि की व्यवस्था के सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी बनाये गये
उज्जैन 22 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों एवं सहयोगी स्टाफ के लिये भोजन/स्वल्पाहार/पेयजल इत्यादि की व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिये विधानसभा क्षेत्रवार नोडल अधिकारी बनाये जाकर इनके सहयोगी कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
उक्त नोडल अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी 2 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक के लिये लगाई गई है। इसके तहत प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी के लिये क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएससीएससी श्री डीएस कटारे (9893261955), खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंतदत्त शर्मा (7000534118) और श्री सुभाष खेड़ेकर (9993591706) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
उज्जैन उत्तर एवं स्रां ग रूम के लिये कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री नागेश दायमा (8889741837) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
उज्जैन दक्षिण एवं स्ट्रांग रूम कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि खांबेटे (895911256) के लिये को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
बड़नगर एवं स्ट्रांग रूम के लिये कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी बड़नगर श्री रविन्द्र सिंह सेंगर (8319454809) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
महिदपुर एवं स्ट्रांग रूम के लिये कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी महिदपुर श्रीमती अंकिता जोशी (8871605874) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
घट्टिया एवं स्ट्रांग रूम के लिये कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी घट्टिया सुश्री वंदना बबेरिया (9098228944) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
नागदा-खाचरौद एवं स्ट्रांग रूम के लिये क.आ.अ. नागदा श्री समद खान (8889626633) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
तराना एवं स्ट्रांग रूम के लिये क.आ.अ. तराना श्री संतोष सिमोलिया (9425946473) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
मीडिया कक्ष के लिये सहायक नियंत्रक नापतौल श्री संजय पाटनकर (9425059689) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
सारणी कक्ष के लिये क.आ.अ. श्री सीएस बारोड़ (6263461316) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
सीलिंग/चिकित्सा कक्ष के लिये नापतौल निरीक्षक श्री एसएस राजपूत (9826219107) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
रिजर्व दल/अन्य/वाहन चालकों के भोजन इत्यादि व्यवस्था के लिये खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पुष्पक द्विवेदी (8225922344) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
किचन रूम से चाय, नाश्ता, भोजन पैकेट वितरण हेतु सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री यूके पाण्डे (9425985447), खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी (9827710135) और खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बीएस देवलिया (9827380011) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री सोलंकी और श्री देवलिया मतगणना स्थल पर वितरण होने वाली सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। इनके सहयोग के लिये तीन कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
मतगणना स्थल पर भोजन व स्वल्पाहार की समस्त व्यवस्था हेतु जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बकाई को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।