top header advertisement
Home - उज्जैन << सेल्समैन बनाकर भेजा,कराई जा रही मजदूरी

सेल्समैन बनाकर भेजा,कराई जा रही मजदूरी


सेल्समैन की नौकरी करने सऊदी अरब गए उज्जैन के एक युवक ने अपना वीडियो जारी कर भारत सरकार और मप्र सरकार से मदद मांगी है। उज्जैन के नागदा कस्बे के रहने वाले कमलेश वर्मा ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कमलेश अपने साथ हुए धोखे की दास्तां बताई है।

वीडियो में कमलेश ने बताया कि उन्हें दिल्ली की एक कंपनी एमआर ट्रेवल्स ने 28 सिंतबर 2023 को सऊदी अरब भेजा था। कमलेश ने जुलाई 2023 में एमआर ट्रेवल में इंटरव्यू दिया था। जिसके बाद कंपनी ने उन्हें 28 सितंबर 2023 को सऊदी अरब के रियाद शहर भेजा था। यहां कमलेश को बतौर सेल्समैन भेजा गया था। जिसके उन्हें 1200 रीयाल की सैलरी के साथ कमीशन देने की भी बात कही थी।कमलेश का कहना है कि कंपनी ने इंटरव्यू के दौरान किसी भी प्रकार के टारगेट के बारे में नहीं बताया था, और सऊदी जाने के पहले एक एग्रीमेंट पर भी साइन करवाए थे। लेकिन, जब वो सऊदी अरब पहुंचे तो वहां उनसे सेल्समैन की जगह एक मजदूर की तरह से काम करवाया जा रहा है। इस दौरान उनसे गाड़ियों से बड़े-बड़े गमलों की लोडिंग-अनलोडिंग जैसे काम कराए जाते हैं। कमलेश ने इस बात की शिकायत वहां के HR से भी की लेकिन उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं की। बल्कि और ज्यादा काम करने के लिए मजबूर किया जाने लगा।

Leave a reply