शिप्रा में सैकड़ों मछलियां मरीं
शिप्रा में सैकड़ों की तादाद में मरी मछलियां उतरा रही हैं। बुधवार सुबह बड़े पुल के करीबी इलाके में मरी हुई मछलियों के कारण बदबू फैल गई। इतनी बड़ी संख्या में मछलियों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है।
शिप्रा नदी में बड़े पुल के समीप धोबी घाट के आस-पास पानी कम है। यहां मरी मछलियां उतरा रही हैं। धोबी घाट पर काम करने वाले मोहम्मद जाकिर ने बताया कि बड़े पुल के पास बने स्टॉप डैम को बंद कर दिया गया है।
जबकि, चक्रतीर्थ के आगे बने स्टॉप डैम का पानी छोड़ा गया है। यहां पर टाटा कंपनी के काम के लिए पानी हटाकर एरिया को खाली किया गया है। इस वजह से बड़े पुल के समीप पानी कम हो गया। पानी और ऑक्सीजन की कमी होने से मछलियां तड़प-तड़प कर मर गईं।
बता दें कि शिप्रा नदी में पानी ठहरने और नाले का गंदा पानी मिलने पर पहले भी मछलियां बड़ी संख्या में मारी जा चुकी हैं।