सेलिब्रिटी फ़िल्म एक्टर्स के अच्छे दाम नही मिलते है इसलिए इस बार नही है सलमान , शारुख , अमीर , कैटरीना
उज्जैन की जमी पर उतरे है बॉलीवुड के सितारे जी हां ये कोई आईफा वार्ड नहीं है बल्कि ये है सबसे बड़ा गधो का मेला जहां सलमान से लेकर आलिया और शाहरुख़ खान की एंट्री भी होती है जिसमें सबसे ज्यादा कीमत पर बिकते है ये गधे मेले पांच से 20 हजार रुपये कीमत तक के गधे हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग नजारा उज्जैन में देखने को मिला सेलिब्रिटी फ़िल्म एक्टर्स के अच्छे दाम नही मिलते है इसलिए इस बार नही है सलमान , शारुख , अमीर , कैटरीना , न ही आलिया भट्ट , पिछले गधे के मेले इन नामो के कारण भाव मे गिरावट आई थी इसलिए इस बार सेलिब्रिटी ओर फ़िल्म कलाकरो को मेले में नही लाया गया, इनके दांत देखकर तय होती है कीमत । उज्जैन में कार्तिक मेला मैदान के पास बड़नगर रोड पर हर वर्ष लगता है। व्यापारियों के अनुसार यहां मप्र, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों के व्यापारी भी आते हैं। उम्र के हिसाब से गधों की कीमत लगाई जाती है। व्यापारी गधों को खूब सजाकर लाते हैं। इसके अलावा गधों के दांत देखकर उनकी कीमत तय होती है। जिन गधों के दो दांत होते है उनकी कीमत कम होती है तथा जिनके चार दांत होते हुए उनकी अधिक कीमत होती है। उज्जैन में कार्तिक मेला मैदान के पास बड़नगर रोड पर हर वर्ष ये मेला लगता है। जहां फैमली हस्तियों के नाम से ये गधे हर साल आते है