top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकायुक्त पुलिस का बड़ा कदम: 11 महीने में 15 लोगों को घूस लेते ट्रेप किया, 11 अधिकारियों पर की भ्रष्टाचार की कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस का बड़ा कदम: 11 महीने में 15 लोगों को घूस लेते ट्रेप किया, 11 अधिकारियों पर की भ्रष्टाचार की कार्रवाई


उज्जैन,लोकायुक्त पुलिस ने इस साल के 11 महीनों में 15 लोगों को घूस लेते ट्रेप करके कड़ी कार्रवाई की है। इसमें एक व्यक्ति को आय से अधिक संपत्ति में पकड़ा गया है और 11 अधिकारियों पर पद के दुरूपयोग के मामले में भ्रष्टाचार की धारा में कार्रवाई की गई है। इसमें सहयोगी भी शामिल हैं, जिनमें तीन जिलों के सीएमएचओ भी शामिल हैं।इस साल शहर से ज्यादा से गांवों में भ्रष्टाचार के मामले पकड़े गए हैं, और यह पहली बार है जब बतौर जनप्रतिनिधि निर्वाचित होने जनपद पंचायत अध्यक्ष और सरपंच को भी घूस लेते उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप किया है।लोकायुक्त पुलिस के प्रमुख, बसंत श्रीवास्तव, ने बताया कि इन 15 मामलों में पटवारी से लेकर मीटर रीडर तक कई पदों के अधिकारी शामिल हैं। इनमें सहकारी समिति के यहां आय से अधिक संपत्ति पर छापा गया है और 11 पद के दुरूपयोग के मामले हैं।लोकायुक्त उज्जैन निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार पंचायत अध्यक्ष और सरपंच के द्वारा घूस मांगने की शिकायत मिलने पर मय प्रमाण पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन उज्जैन को सूचित किया गया था, जिसमें नीमच जावद के जनपद पंचायत अध्यक्ष व आगर मालवा के सरपंच को घूस लेते रंगेहाथों ट्रेप किया गया था, जो उज्जैन में पहली कार्रवाई है।

Leave a reply