top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री के आदेश का पालन करें कांग्रेस की आपत्ति, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कलेक्टर को शिकायत

ऊर्जा मंत्री के आदेश का पालन करें कांग्रेस की आपत्ति, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कलेक्टर को शिकायत


ऊर्जस पोर्टल पर जनसंवाद के तहत बिजली सेवाओं के फीडबैक को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। इसमें आरोप है कि बिजली कंपनी के अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री का उल्लेख कर जोन स्तर पर आदेश - जारी किए हैं कि वे अपने जोन के अंतर्गत आने वाले करीब 10-10 उपभोक्ताओं को फोन लगाए और उनसे बिजली सप्लाई और बिल की समस्या के बारे में पूछे। उपभोक्ताओं से फीडबैक लेकर उसे पोर्टल पर लोड करें। जिसको लेकर कांग्रेस नेता मकसूद अली ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी होने के बावजूद बिजली कंपनी के अधिकारी ऊर्जा - मंत्री के आदेश का हवाला देकर जोन स्तर पर जनसंवाद के तहत लोगों से फीडबैक ले रहे हैं। यह  आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। यह पत्र वायरल हुआ है। इसमें उल्लेख किया गया है कि माननीय ऊर्जा मंत्री महोदय के आदेशानुसार बिजली कंपनी द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं के संबंध में मैदानी अधिकारियों को उपभोक्ताओं से फोन पर फीडबैक लेने के साथ ही यह जानकारी बिजली कंपनी के जनसंवाद पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया। इस बारे में संज्ञान में आया है कि जोन स्तर पर उक्त निर्देश का पालन पूर्ण तत्परता से नहीं किया जा रहा है। माह अक्टूबर - 2023 के जनसंवाद डेटा की समीक्षा करने पर यह पाया गया है कि पश्चिम शहर संभाग के अंतर्गत कतिपय जोन पर 75 प्रतिशत से भी कम कॉल किए गए, जो कि अत्यंत खेद जनक होकर वरिष्ठ कार्यालय द्वारा नाराजगी जाहिर की गई है।
कार्यालय के निर्देशों के आधार पर होगी कार्रवाई पत्र के संबंध में आपको फिर से निर्देशित किया जाता है कि भविष्य में ऊर्जा मंत्री के आदेश को प्रत्येक स्तर पर कड़ाई से पालन करना होगा यदि ऐसा होता है तो वरिष्ठ कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के नियमों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मतदान होने के तीन दिन बाद आदेश दिए, पार्टी के नाम का उल्लेख नहीं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर ही विधानसभा चुनाव का मतदान होने के तीन दिन बाद 20 तारीख को यह आदेश जारी किया है। इसमें ऊर्जा मंत्री का पद दिया है लेकिन पार्टी व मंत्री के नाम का उल्लेख नहीं किया है।

 

Leave a reply