top header advertisement
Home - उज्जैन << बेगमबाग कॉलोनी में मंगलवार को यूडीए की टीम नोटिस चस्पा करने के लिए पहुंची लोगो ने किया विरोध

बेगमबाग कॉलोनी में मंगलवार को यूडीए की टीम नोटिस चस्पा करने के लिए पहुंची लोगो ने किया विरोध


उज्जैन के हरिफाटक-बेगमबाग कॉलोनी में मंगलवार को यूडीए की टीम नोटिस चस्पा करने के लिए पहुंची थी, जिसका रहवासियों ने विरोध कर दिया। उनका कहना था कि हम लोग नोटिस लेने को तैयार हैं तो फिर आप लोग नोटिस को दीवारों पर क्यों चस्पा करना चाहते हो। इसके बाद यूडीए के कर्मचारी प्रवीण गेहलोत व मनीष यादव आदि ने करीब 18 लोगों को नोटिस की कॉपी थमाते हुए हस्ताक्षर करवा कर पावती दी। इस दौरान बेगमबाग कॉलोनी में लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने कहा कि बैक डेट के नोटिस हैं, जो कि करीब डेढ़ माह पुराने हैं और लोगों को बगैर कोई सूचना या घर का दरवाजा खटखटाए बगैर ही चुपचाप से दीवार पर नोटिस चस्पा कर फोटो खिंचे गए, जिसका विरोध किया गया।

रहवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि 61 नंबर मकान के हितग्राही की बजाए यूडीए के कर्मचारियों ने एक ऑटो वाले को ही नोटिस दे दिया, जिसका भी लोगों ने विरोध किया कि जो हितग्राही है, उसे ही दिया जाए, किसी अन्य को नहीं। मामला हरिफाटक-बेगमबाग कॉलोनी में आवासीय प्लॉट की आड़ में दुकान व होटल आदि का निर्माण कर लीज की शर्तों के उल्लंघन का है। इसमें यूडीए बोर्ड की ओर से लीज शर्तों का उल्लंघन किए जाने के चलते 34 प्रॉपर्टी की लीज निरस्ती का निर्णय लिया गया था। इसके पालन में यूडीए अब आगे की कार्रवाई कर रही है। पूर्व में 4-5 नवंबर को करीब 16 लोगों के यहां पर नोटिस चस्पा किए गए थे व कुछ लोगों को नोटिस की कॉपी दी गई थी।

इसके बाद मंगलवार को करीब 18 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। नोटिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद दिसंबर माह में संभावना है कि यूडीए बोर्ड में प्रकरण में आगे की कार्रवाई के लिए यूडीए बोर्ड में प्रकरण रखा जाकर स्वीकृति ली जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। बेगमबाग कॉलोनी में आवासीय संपत्ति पर आवंटित किए गए 34 भूखंडों में मप्र संपत्ति अधिनियम-2018 एवं संशोधित अधिनियम 2021 का पालन नहीं किए जाने के चलते उज्जैन विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल यूडीए बोर्ड ने 34 प्रॉपर्टी की लीज निरस्त करने के साथ ही आवंटन भी निरस्त किए गए।

Leave a reply