top header advertisement
Home - उज्जैन << उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे हुए लोगों की सलामती के लिए महामृत्युंजय का पाठ

उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे हुए लोगों की सलामती के लिए महामृत्युंजय का पाठ


मृत्यु पर विजय पाने वाले बाबा महाकाल के मंदिर में उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे हुए लोगों की सलामती के लिए मंदिर के पुरोहित द्वारा महामृत्युंजय का पाठ किया। पंडित रमण त्रिवेदी ने बताया कि मजदूरों की सुरक्षित सलामती की कामना की जा रही है कि सभी मजदूर सुरक्षित वापस आ जाए। इसके लिए 11 पंडितो और अन्य धार्मिक संगठनों ने मिलकर द्वारा पूजा पाठ और प्रार्थना की। 41 मजदूरों की सलामती के लिए महामृत्युंजय का जाप और रुद्राभिषेक किया गया। बता दें कि उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग के अंदर पिछले लगभग एक सप्ताह से फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहर आने की कामना देश भर में की जा रही है। हालांकि सरकारी की तरफ से कोशिशें लगातार जारी हैं और जल्द सभी को सुरक्षित बाहर निकलने की उम्मीद भी है। इधर महाकाल मंदिर के साथ साथ लोग अन्य मंदिरो में भी हवन व पूजन कर रहे है।

Leave a reply