गोल्ड कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
उज्जैन। संत श्री गाडगे महाराज आश्रम उज्जैन एवं जीत कुने डो एसोसिएशन मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में श्री संत गाडगे महाराज आश्रम, सदावल मार्ग, उज्जैन पर आयोजित जीत कुने डो की गोल्ड कप प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 नवंबर को हुआ।
प्रदेश सचिव राजेन्द्र राठौर एवं जिला अध्यक्ष इंजी. रत्नेश परमार के अनुसार शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता जीत कुने डो एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुम्बई के आयकर आयुक्त डॉ.राज खातिब ने की। अतिथि के रूप में पार्षद छोटेलाल मण्डलोई, पूर्विया रजक समाज के अध्यक्ष शंकर परमार, थाना प्रभारी अजय वर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक लाला थे।
एसोसिएशन के स्वदेश शिशुलकर के अनुसार इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के करीबन 200 खिलाड़ी सहभागिता कर रहे है।
शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।