देवउठनी ग्यारस पर उड़नदस्ते दलों का गठन
उज्जैन 21 नवम्बर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने आगामी 23 नवम्बर को देवउठनी ग्यारस को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन जिले में होने वाले संभावित बाल विवाह को रोकने के लिये बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 की धारा-13(4) और 5 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तहसीलवार उड़नदस्ते के दलों का गठन किया है। आदेश के तहत जिले के समस्त विकास खण्डों में सम्बन्धित तहसीलदार के निर्देशन में दल गठित किये गये हैं। इसमें सम्बन्धित क्षेत्र के थाना प्रभारी, सीईओ जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास सेवा योजना, विशेष किशोर इकाई चाईल्ड लाइन को सदस्य बनाया गया है।