कक्षा 9वी से 12वी तक के विद्यार्थियों के लिये विशेष कोचिंग हेतु शिक्षकों से 24 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
उज्जैन 21 नवम्बर। देवास रोड नागझिरी लालपुर स्थित शासकीय अनुसूचित जाति ज्ञानोदय
विद्यालय में शिक्षण सत्र 2022-23 में कक्षा 9वी से 12वी तक के विद्यार्थियों के सम्बन्धित विषयों
के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- जेई मेन्स, जेईई एडवांस नीट, सीए, सीएस, क्लेट आदि की तैयारियों के
लिये विशेष कोचिंग का कार्य प्रतिदिन दो घंटे किया जाना है। इसके लिये इच्छुक शिक्षक विशेष
कोचिंग पढ़ाने हेतु अपन बायोडाटा दस्तावेज सहित 24 नवम्बर तक आवेदन उक्त संस्थान में कर
सकते हैं। पात्र अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग कार्य के प्रति कालखंड
300 रुपये मानदेय भुगतान सम्बन्धित शिक्षक को किया जायेगा।