top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानों के लिये पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध जिले में लगभग पूर्णता की ओर फसल बुआई

किसानों के लिये पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध जिले में लगभग पूर्णता की ओर फसल बुआई


उज्जैन 21 नवम्बर। जिले में रबी 2023-24 मौसम हेतु कुल 4.62 लाख हेक्टेयर में फसल
बुआई का लक्ष्य रखा गया है जिसके विरुद्ध आज दिनांक तक 4.51 लाख हेक्टेयर, 97.6 प्रतिशत
क्षेत्र में फसल बुआई का कार्य पूर्ण हो गया है। जिले में मुख्य रूप से गेहूं की फसल 4.20 लाख
हेक्‍टेयर क्षेत्र में बोई गई है। जिले में अभी तक यूरिया 30307 मे.टन, डी.ए.पी. 14051 मे.टन,
ए.पी.के. 19457 मे.टन उर्वरक प्राप्त हुआ जिसके विरुद्ध आज दिनांक तक 27464 मे.टन यूरिया,
12107 मे.टन डी.ए.पी, 16775 मे.टन, एन.पी.के. (काम्‍पलेक्‍स) उर्वरक का वितरण किसानों को
किया जा चुका है। जिले में आवश्यकतानुसार उर्वरक आ रहा है जिसे जिला प्रशासन के निर्देशानुसार
विभागीय अधिकारियों के द्वारा समक्ष में उपस्थित होकर वितरण कराया जा रहा है। जिले में गेहूं
फसल की बुआई लगभग पूर्णता की ओर है। किसानों के द्वारा प्रथम सिंचाई का कार्य भी शुरू कर
दिया गया है। किसानों के द्वारा प्रथम सिंचाई के समय यूरिया का उपयोग किया जा रहा है। किसानों
से अनुरोध है कि यूरिया का उपयोग अनुशंसित मात्रा में करें साथ ही एक साथ यूरिया क्रय करने से
बचे। जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। आज दिनांक को 3735 मे.टन यूरिया (जिला
विपणन की समितियों/सेवा सहकारी समितियों/निजी विक्रेताओं) उपलब्ध है। जिले में आवश्यकतानुसार
यूरिया उर्वरक की आवक निरन्तर जारी है आगामी दो-तीन दिवस में यूरिया की एक रेक जिले को
प्राप्त होने की संभावना है तथा भविष्य में भी निरन्तर रेक आती रहेगी। अपनी आवश्यकतानुसार ही
उर्वरक क्रय करे।
कृषक नेनो यूरिया का भी उपयोग करें। नेनो यूरिया का उपयोग बुआई के लगभग 40 दिन
पश्चात से (दूसरी सिंचाई के बाद) करें। नेनो यूरिया का उपयोग करने से किसानों की यूरिया पर
निर्भरता भी कम होगी साथ ही लागत कम होगी ओर उत्पादन में अपेक्षाकृत वृद्धि भी होगी।

Leave a reply