दिनांक 20/11/23 सोमवार को उज्जैन शहर के दक्षिण क्षेत्र में जल प्रदाय कम दबाव से किया जाएगा।
उज्जैन- गऊघाट जल यंत्रालय के पंप ग्रह क्रमांक 2 के पंप कि शाफ्ट टूट जाने के कारण पम्प का संधारण कार्य चलने से उक्त पंप हाउस बन्द किया है, जिसके कारण दिनांक 20/11/23 सोमवार को उज्जैन शहर के दक्षिण क्षेत्र में जल प्रदाय कम दबाव से किया जाएगा। आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।