मतदान प्रक्रिया सबने मिलकर सम्पन्न कराई इसी तरह अब मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण करायें निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं नियमों के तहत मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न करायें
उज्जैन 21 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार 20
नवम्बर को संकुल भवन के तृतीय तल के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान की
प्रक्रिया सबने मिलकर शान्तिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने पर सबको बधाई देते हुए कहा कि
इसी तरह रविवार 3 दिसम्बर को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मतगणना की प्रक्रिया को
पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। सब मिलजुल कर समन्वय के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं
नियमों के तहत मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न करायें। मतगणना के लिये मतगणना दलों का
प्रशिक्षण ठीक ढंग से हो, यह सुनिश्चित कर लिया जाये।