आज भगवान श्री मंगलनाथ को छप्पन भोग लगाया जायेगा
उज्जैन 21 नवंबर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंगलनाथ मन्दिर में पुजारी परिवार द्वारा
आज मंगलवार 21 नवम्बर को भगवान श्री मंगलनाथ को छप्पन भोग लगाया जायेगा। दोपहर
पश्चात 2 बजे तक भात पूजन की शासकीय रसीदें काटी जायेंगी। ऐसी स्थिति में
पुजारीगण/आचार्यगण भात पूजन 3.30 बजे के पूर्व सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।