कांग्रेस और भाजपा देगी एजेंटों को ट्रेनिंग
उज्जैन। मतगणना के लिए कांग्रेस और भाजपा अपने एजेंटों को ट्रेनिंग देगी। इसके लिए कार्ड बनाने तथा एजेंट चयन का काम शुरू हो गया है। इस बार भी अधिकांश पुराने और अनुभवी एजेंटों को ही मतगणना में भेजा जाएगा। ट्रेनिंग में किस बात पर आपत्ति लेना है और उसके लिए क्या करना है, यह भी बताया जाएगा। उज्जैन में एक पार्टी को 98 मतगणना एजेंट नियुक्त करना होंगे। एक विधानसभा में 14 राउंड होने के कारण एक में 14-14 एजेंट रहेंगे। चूंकि उज्जैन में तो भाजपा और कांग्रेस ही मुख्य दलों में शामिल हैं, लेकिन अधिकांश विधानसभाओं में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण उनके एजेंट भी मतगणना में पहुंचेंगे, वहीं भाजपा और कांग्रेस के कुछ एजेंट तो दूसरे दलों के नाम पर अंदर पहुंच जाते हैं। प्रशासन प्रत्याशियों की संख्या के अनुसार अंदर एजेंटों के बैठने की व्यवस्था कर रहा है। जिले की सातों विधानसभा में कुल 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।