top header advertisement
Home - उज्जैन << फाजलपुरा क्षेत्र में फर्जी वोट डालने पहुँची लड़की के खिलाफ प्रकरण दर्ज

फाजलपुरा क्षेत्र में फर्जी वोट डालने पहुँची लड़की के खिलाफ प्रकरण दर्ज


उज्जैन। 17 नवंबर को मतदान के दौरान फाजलपुरा के बूथ पर एक महिला को फर्जी मतदान के मामले में पकड़ा गया था। उसने बताया कि गलती से उसे उक्त विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी मंजूर अली अंसारी निवासी मिर्जा गालिब पथ बड़नगर ने एक महिला को फर्जी वोटिंग के मामले में पकड़ा था। पकड़ाने के बाद उक्त महिला ने बताया कि गलती से किसी किसी पिपाड़ा का नाम ले रही थी सामने संबंधित युवती
पर्ची दी गई थी। पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और जिस महिला के नाम पर पर्ची है उसकी भी तलाश में जुट गई है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि 17 नवंबर को वोटिंग वाले दिन फाजलपुरा के शासकीय
ईशा पिता महेश झालानी के नाम की मतदाता पर्ची उसे दे दी गई और वह उक्त पर्ची लेकर मतदान करने आ गई थी। मंजूर अली की शिकायत पर पुलिस फर्जी मतदान के मामले में उक्त महिला के खिलाफ धारा 188 में कायमी कर ली गई है, वहीं पुलिस पर्ची पर जिस महिला का नाम दर्ज है उसकी भी तलाश में जुट गई है।

Leave a reply