सामान्य कामकाज शुरू, नगर निगम के कक्षों में भी रौनक लौटी
पिछले एक महीने से सरकारी कामकाज एक तरह से ठप पड़े हुए थे। नगर निगम के कामकाज में भी पार्षद और एमआईसी मेम्बर हस्तक्षेप नहीं कर पा रहे थे।महापौर मुकेश टटवाल ने आज सुबह चर्चा में बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद भी वे तथा उनकी परिषद के सदस्य कार्यालय जाते रहे हैं और लोगों की समस्याओं का निदान तथा शहर विकास से जुड़े प्रोजेक्टों की तैयारियां करते रहे हैं। मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और एमआईसी सदस्य पहले की तरह स्वेच्छा से अपने कार्यालय आ रहे हैं मतदान निपटने के बाद अब निगम में भी सामान्य कामकाज शुरू हो गया है। 21 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। हालांकि इसके पहले ही चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख की घोषणा से आचार संहिता लग गई थी। कुल मिलाकर 1 महीने से सरकारी कामकाज ठप से पड़े हुए थे, क्योंकि पूरा सरकारी अमला चुनाव की तैयारियों में लगा था, वहीं नगर निगम जहां आम दिनचर्या से जुड़े काम ज्यादा होते हैं। वहां पार्षदों का हस्तक्षेप बंद हो गया था। कई प्रोजेक्ट भी ठप हो गए थे, लेकिन आज से नगर निगम के कामों में तेजी आना शुरू हो जाएगी। वैसे तो 17 तारीख की शाम से ही आचार संहिता शिथिल हो गई है, लेकिन शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण सोमवार से सरकारी कामकाज शुरू होने लगे थे। महापौर परिषद के सदस्य भी अपने-अपने कार्यालय में आज से बैठना शुरू कर देंगे और कामों से संबंधित प्रोजेक्ट कहां तक पहुंचे, इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। ।