top header advertisement
Home - उज्जैन << रामघाट पर एस.डी.आर.एफ के जवानों ने किये बचाव कार्य

रामघाट पर एस.डी.आर.एफ के जवानों ने किये बचाव कार्य


उज्जैन 19 नवंबर। गत दिनों रामघाट पर आरती स्थल के समीप एक सात वर्षीय बालिका राधिका अपने भाई के साथ स्नान करते समय डूबने लगी, जिसे वहां तैनात एसडीईआरएफ जवान बनेसिंह ने तत्काल पानी में कूदकर बाहर निकाल जीवित बचाया गया। इसी प्रकार गत गुरुवार को रामघाट पर स्नान करने आये एक बुजुर्ग व्यक्ति का पैर फिसलने से चोटिल होकर गहरे पानी में डूबने लगे, इस पर घाट पर मौजूद एसडीईआरएफ जवान जितेन्द्र भदौरिया एवं टीम के द्वारा उन्हें तत्काल पानी से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया गया, उसके पश्चात बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया।
उसी दिवस शाम 4 बजे के करीब आठ वर्षीय बालिका श्रृष्टि पिता जिग्नेश निवासी सूरत गुजरात स्नान करते समय गहरे पानी में डूबने लगी, जिसे घाट पर तैनात जवान बनेसिंह एवं विजेन्द्र बाघेला ने पानी में कूदकर जीवित बचाया। जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा जवानों को उनके किये गये साहसिक बचाव कार्यों हेतु प्रशंसित करते हुये पुरस्कृत कर मनोबल बढ़ाया गया।

Leave a reply