top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान प्रक्रिया सबने मिलकर सम्पन्न कराई, इसी तरह अब मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण करायें

मतदान प्रक्रिया सबने मिलकर सम्पन्न कराई, इसी तरह अब मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण करायें


उज्जैन 20 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार 20 नवम्बर को संकुल भवन के तृतीय तल के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान की प्रक्रिया सबने मिलकर शान्तिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने पर सबको बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह रविवार 3 दिसम्बर को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मतगणना की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। सब मिलजुल कर समन्वय के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं नियमों के तहत मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न करायें। मतगणना के लिये मतगणना दलों का प्रशिक्षण ठीक ढंग से हो, यह सुनिश्चित कर लिया जाये।
मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में विधानसभावार निर्धारित कक्षों में होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी मतगणना कक्षों के मतगणना टेबल पर एक गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगा। इसके लिये लिखित सूचना प्ररूप 18 में दो प्रतियों में सूची सहित आरओ को देनी होगी। प्रत्येक कक्ष में ईवीएम की मतगणना हेतु 14 टेबल होगी। एक टेबल पर गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे। सम्पूर्ण गणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी। मतगणना स्थल पर उद्घोषणा कक्ष, कंट्रोल रूम बनाया जायेगा। इसके साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिये मीडिया कक्ष रहेगा। उद्घोषणा कक्ष से बाहर आमजन के लिये लाऊड स्पीकर की व्यवस्था की जायेगी, जिससे चक्रवार परिणामों की उद्घोषणा से अवगत कराया जायेगा। मतगणना दलों का प्रशिक्षण शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। इसके लिये आयोग के निर्देशानुसार मतगणना दलों का गठन किया जायेगा। ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना दिवस के दिन अभ्यर्थियों या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। जहां से ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कक्षों में गणना टेबल पर मशीनें पहुंचाई जायेगी।

Leave a reply