top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल में पांच लाख से अधिक के आभूषण दान

महाकाल में पांच लाख से अधिक के आभूषण दान


श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले भक्त भगवान महाकाल के चरणों में श्रद्धा अनुसार सामग्री दान करते है। सोमवार को महाराष्ट्र के एक भक्त ने भगवान महाकाल के लिए चांदी के आभूषण अर्पित किए है। आभूषण में लगी चांदी का कुल वजन 7 किलो 182 ग्राम है। इसकी कीमत आज के भाव अनुसार करीब पांच लाख से अधिक बताई गई है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र के पुणे से भगवान महाकाल के दर्शन को आए गौरी प्रसाद साहेब परदेसी द्वारा भगवान महाकाल के श्रृंगार के लिए चांदी के आभूषण अर्पित किए है। इनमें 1 नग चांदी का मुकुट, 1 नग चांदी की मुंडमाला (11 मुंडो की माला), 2 नग चांदी के कुंडल है। प्राप्त चांदी के आभूषण का कुल वजन 7 किलो 182 ग्राम है। प्राप्त आभूषण की आज के भाव अनुसार कीमत करीब पांच लाख रूपए से अधिक बताई गई है। मंदिर समिति के प्रशासक के निज सहायक प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर प्रबन्ध समिति के कोठार प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा चांदी के आभूषण प्राप्त कर दानदाता को रसीद प्रदान की है। गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती है। इनमें नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्सा आदि में भी श्रद्धालु अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते है।

Leave a reply