मौनतीर्थ में कार्तिकेय का पूजन अभिषेक
उज्जैन | गंगाघाट स्थित श्री मौनतीर्थ पीठ में रविवार को श्री निरंजनी अखाड़े के इष्टदेव भगवान स्वामी कार्तिकेय का पूजन अभिषेक निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरी महाराज के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। हिंदू धर्म में भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र भगवान कार्तिकेय की पूजा का महत्व माना गया है। भगवान श्री गणेश की तरह भगवान कार्तिकेय की पूजा भी जीवन से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर करके सुख, सौभाग्य और सफलता दिलाती है।