चिकित्सा शिविर में 70 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया
उज्जैन | क्षीरसागर स्थित डॉ. राजेंद्र जैन पारमार्थिक चिकित्सालय में रविवारीय विशेष चिकित्सा शिविर में 70 मरीजों का नि:शुल्क उपचार दवाइयां वितरित की गई। संस्था सचिव सुरेश जैन ने बताया शिविर में डॉ. मोहित जैन, डॉ. प्रतीक तिवारी और सौरभ जैन ने सेवाएं दी।
उमेश छाबड़ा, प्रवीण रावत, सुरेंद्र सिंघई, अंतिम जैन, प्रदीप बाकलीवाल, चंद्रशेखर गंगवाल, प्रो. देवेंद्र गोधा, प्रसन्न बिलाला, राकेश जैन ने सहयोग दिया। इस अवसर पर शिविर में सेवा के लिए डॉ. तिवारी का सम्मान किया। शिविर के दौरान मौजूद संस्था के सदस्य व पदाधिकारी।