महापौर ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन, वहां के महापौर से मिले, व्यवस्थाओं को समझा
उज्जैन | चार दिन के प्रवास पर महापौर मुकेश टटवाल काशी विश्वनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए और महापौर अशोक तिवारी से मुलाकात की।
महापौर टटवाल ने बताया कि काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर जिस प्रकार की व्यवस्था की गई है। उसी मॉडल पर उज्जैन में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था, मंदिर की व्यवस्था, घाटों की सफाई एवं जो निर्माण कार्य किए गए हैं उन विषयों पर काशी के महापौर से विस्तृत चर्चा हुई। घाटों की साफ सफाई, भीड़ प्रबंधन, दुकानों एवं मकानों का एक ही रंग में रंग रोगन, दुकानों के एक जैसे साइनेज बोर्ड, यातायात व्यवस्था, ई-रिक्शा का अपने निर्धारित रोड पर संचालन किया जाना जैसे विषयों को उज्जैन में भी लागू किया जाएगा।